Connect with us

Ai Tool

Top 10 Video Generator AI Tool in Hindi (हिंदी में)

Published

on

Video Generator AI Tool

Video Generator AI Tool: आजकल एआई का काफी तेजी से विकास हो रहा है। अभी मार्केट में बहुत सारे ऐसे एआई टूल आ चुके हैं, जो हमारी जिंदगी को काफी आसान, तेज और सुलभ बना रहे है। AI की मदद से हम वीडियो को जनरेट और एडिट भी कर सकते है। एआई बहुत कम समय में हमें वीडियो जनरेट करके दे सकता है।

एआई टूल को केवल पेशेवर ही नही, बल्कि एक  Beginners भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। आजकल एआई टूल इतने ज्यादा एडवांस हो चुके है कि वे आपके कुछ कमांड पर पूरा वीडियो एडिट या क्रिएट करके दे देते हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Top 10 Video Generator AI Tools के बारे में हिंदी में बताऊँगा।

AI Video Tool कैसे काम करता है

एआई का मतलब “आर्टिफिशियल इंटिलिजेंट” होता है, जो बिल्कुल इंसानों की तरह सोचने व समझने का कार्य करता है। AI Video Tool आपके वीडियो बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान बना देता है। अगर आप कोई भी वीडियो एआई टूल को देते है, और फिर कुछ निर्देश देते है, तो उसके बाद टूल ऑटोमेक वीडियो को एडिट कर देगा।

वीडियो एआई टूल के निम्नलिखित उपयोग हैं।

  • कुछ निर्देश देकर एक नया वीडियो बना सकते है।
  • अपने वीडियो के लिए Subtitles बना सकते है।
  • टेक्स्ट स्क्रिप्ट देकर एक नया वीडिया बना सकते है।
  • लंबे वीडियो को छोटे-छोटे वीडियों में बदल सकते है।
  • वीडियों के कंटेंट को ट्रांसक्राइब कर सकते है।
  • एआई टूल से वीडियो की क्वालिटी को कस्टमाइज कर सकते है।

Pro Tip: एआई की मदद से अच्छा वीडियो जनरेट करने के लिए वर्णानात्मक प्रॉम्प्ट (निर्देश) दें।

Top 10 Video Generator & Editor AI Tool

वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Ai Tools मौजूद हैं, जिसकी मदद से वीडियो को एडिट और जनरेट किया जा सकता है। लेकिन मैं आपको कुछ Top 10 Video Generator AI Tool के बारे में बताऊंगा। ये एआई टूल्स निम्नलिखित हैं।

एआई वीडियो टूलशुरूआती कीमतउपयोगG2 की रेटिंग
InVideo$0/monthटेक्स्ट स्क्रिप्ट को वीडियो में बदलना4.6/5
Fliki$8/monthBeginners के लिए वीडियो जनरेट करना4.8/5
Synthesia$22.50/monthकस्टम अवतारों का उपयोग करके वीडियो बनाना4.8/5
Runway$15/monthवीडियो को कम समय में एडिट करनाN/A
Guidde$16/monthवीडियो का डॉक्यूमेंटेशन करनाN/A
VEGAS Pro$199.9/monthपेशेवर क्रिएटर्स के लिए वीडियो को एडिट करना4.3/5
Veed.io$24/monthअनुभवि क्रिएटर्स के लिए वीडियो एडिट करना4.1/5
AI Studios$30/monthएआई अवतारों की मदद से वीडियो बनाना4.1/5
Vidyo.aiFreeलंबी वीडियो को शॉर्ट वीडियों में बदलनाN/A
Wondershare Filmora$61.99/monthवीडियो की क्वालिटी को बढ़ाना4.4/5

Best AI Video Tools for Creators and Designers

मैने यहां पर कुछ बेस्ट एआई टूल्स के बारे मे बताया हैं, जिसकी मदद से आप वीडियो जनरेट और एडिट कर सकते है। यह सभी टूल काफी मज़ेदार है, जो आपके काम को बहुत आसान बना देंगे।

1. InVideo

InVideo एआई टूल की मदद से हम केवल Text prompts देकर एक नया वीडियो बना सकते है। आप इसे किसी भी तरह का टेक्स्ट प्रॉम्प्ट दे सकते है, जिसे यह टूल एनालिसिस करके वीडियो जनरेट करके देगा। यह आपके टेक्स्ट को ऑडियो में बदल देगा, और उसके आधार पर आपको वीडियो बनाकर देगा।

Video Generator AI Tool

इसमें Complete editing control का फीचर भी मिलता है, जिससे आप वीडियो को एडिट कर सकते है। आप इसमें Human-sounding voiceovers को यूज़ कर सकते है, जो बिल्कुल इंसानों की तरह आवाज निकालेगा। इसमें आपको तीन प्लान मिलेंगे, Free, Plus और Max.

हाइलाइट: InVideo टूल में हम टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से वीडियो जनरेट कर सकते है।

फायदेनुकसान
5000 से ज्यादा प्रीमेड वीडियो टेम्पलेटवीडियो एडिटिंग के लिए सीमित कस्टमाइजेशन फीचर्स
प्रोम्प्ट के आधार पर वीडियो स्क्रिप्ट जनरेटर 
बहुत आसान इंटरफेस और नेविगेशन 

2. FlexClip

FlexClip एक ऑनलाइन एआई वीडियो एडिटर टूल है, जो टेक्स्ट-टू-वीडियो, ब्लॉग टू वीडियो, इमेज जेनरेटर, स्क्रिप्ट जेनरेटर, ऑटो सबटाइटल जनरेटर, बैकग्राउंट रिमूवर, और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे काफी सारे फीचर्स देता है। इसके अलावा इसमें पूर्व-डिजाइन किए गए टेम्पलेट्स, स्टॉक इमेजरी, वीडियो और सॉन्ग्स की लाइब्रेरी भी मिलती है। आप इसकी लाइब्रेरी की मदद से अपने वीडियो और भी ज्यादा बेहतर बना सकते है।

Video Generator AI Tool

यह एक बहुत अच्छा ऑनलाइन वीडियो एडिटर टूल है, जो आपको फुटेज को एक साथ जोड़ने, टेक्स्ट जोड़ने, सॉन्ग जोड़ने और अनेक तरह के एलिमेंट को जोड़ने की सुविधा देता है। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे टूल्स मिलेंगे।

हाइलाइट: यह एक बेस्ट Text to Video जनरेटर एआई टूल है। और इसके अलावा यह AI Video Script और AI Image Generator भी है।

फायदेनुकसान
उपयोग करने में काफी आसान और किफायतीयह एक Paid Tool है
5000 से ज्यादा फ्री वीडियो टेम्पलेट्सलिमिटेड एडवांस वीडियो एडिटिंग फीचर्स
इन-बिल्ट रॉयल्टी फ्री सॉन्ग ट्रेक और वॉइसऑवर 
ट्रांस-डिवाइसेस की एडिटिंग के लिए क्लाउड-स्टोर्ड फंक्शन 
बहुत सारे वीडियो एडिटिंग टूल्स 

3. Synthesia

Synthesia एक गज़ब का ऑनलाइन वीडियो जनरेटर एआई टूल है, जो कस्टम अवतारों का उपयोग करके वीडियो बनाता है। इसमें आपको बहुत सारे पूर्वनिर्मित वीडियो टेम्प्लेट, और अवतारों की एक लाइब्रेरी मिलेगी, जिसमें आप कुछ भी चुन सकते है। इसके अलावा इसका वॉइस टूल 130 AI आवाजें प्रदान करता है, जिससे आप हर बार एक अच्छी और यूनिक वीडियो बना सकते है।

Video Generator AI Tool

अगर वीडियो बनाना चाहते है, लेकिन आप अपना चेहरा नही दिखाना चाहते है, तो यह एआई टूल आपकी काफी मदद करेगा। Synthesia को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप इसे किसी आर्टिकल की लिंक देकर भी उसका वीडिया जनरेट कर सकते है। आप इसमें अपनी खुद की आवाज का भी क्लोन बना सकते है।

हाइलाइट: यह एक बहुपयोग वीडियो जनरेटर एआई टूल है। इसमें आप कस्टम रियल अवतारों की मदद से वीडियो जनरेट कर सकते है।

फायदेनुकसान
किसी भी अवतार के साथ वीडियो बनाना बहुत आसान हैयह एक Paid टूल है
इसमें अपना खुद का एआई अवतार बना सकते हैलिमिटेड अवतार आपके वीडियो की क्रिएटिविटी को कम कर सकते है
इसमें 130 भाषाओं वॉइसऑवर को इस्तेमाल कर सकते है 

4. Runway

Runway भी एक शानदार एआई प्लेटफॉर्म है, जहां एक नही बल्कि काफी सारे एआई टूल्स हैं, जैसे- Videos Generator, Images Generator, Multi motion brush, Make images move, Remove any background आदि। यह एआई टूल बिल्कुल जादूई इफेक्ट देता है।

रनवे एआई की मदद से आप टेक्स्ट की मदद से वीडियो बना सकते है। इससे आप वीडियो में किसी भी चेहरे को धुंधला कर सकते है। एक समान इमेजेज को एनिमेटेड इमेज में परिवर्तित कर सकते है। इसमें वीडियो को स्लो मोशन में बना सकते है। किसी बड़ी वीडियो को छोटी वीडियो क्लिप में विभाजित कर सकते है।

हाइलाइट: Runway वीडियो को बेहतर बनाने और उसकी गुणवता को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा टूल है।

फायदेनुकसान
इसमें वीडियो जनरेटर के अलावा भी काफी सारे एआई टूल्स हैंफ्री प्लान में केवल 125 क्रेडिट्स मिलते है
यह एक Basic Free प्लान देता है।एडवांस फीचर्स के लिए Paid प्लान लेना होगा
वीडियो जनरेट करने के लिए बहुत सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाती हैइसमें वीडियो जनरेट करने में कुछ लिमिटेशन है
इसमें वीडियो बनाना बहुत आसान है 

5. Guidde

Guidde भी एक एआई टूल है, जो फ्री क्रोम एक्सटेंशन देता है जिसकी मदद से आप अपने ब्राउजर का वीडियो बना सकते है। इस एआई टूल से आप अपने ब्राउजर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है, और फिर उसका वीडियो जनरेट करके अपने ग्राहकों के साथ शेयर कर सकते है।

Video Generator AI Tool

यह टूल आपके ब्राउजर में आपके द्वारा किए गए सभी एक्शन को रिकॉर्ड करेगा, और उसका एक गाइड वीडियो बनाकर देगा। यह एक फ्री और अच्छा टूल है। आप इसकी वीडियो में 100 से ज्यादा अलग-अलग तरह की आवाजे़ जोड़ सकते है।

हाइलाइट: डॉक्यूमेंटेशन प्रकार का वीडियो बनाने के लिए यह एक अच्छा एआई टूल है।

फायदेनुकसान
इसका एक्सटेंशन बिल्कुल फ्री हैइसमें काफी लिमिटेशन है
इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हैवीडियो को एडिट करने के लिए ज्यादा फिचर्स नही है
डॉक्यूमेंटेशन वीडियो बनाने के लिए अच्छा एआई टूल हैयह केवल ब्राउजर स्क्रीन रिकॉडर है
इसके वीडियो में हम अलग-अलग तरह की आवाज़े जोड़ सकते है 

6. VEGAS Pro

VEGAS Pro एक बहुत ही एडवांस एआई वीडियो जनरेटर & एडिटर टूल हैं, जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। यह टूल एक Beginner के लिए काफी महंगा टूल है, लेकिन एक पेशेवर के लिए काफी शानदार एआई टूल है। वेगस में आपको बहुत सारे अनगिनत वीडियो एडिटिंग के फीचर्स मिलेगा।

Video Generator AI Tool

इससे आप एक प्रो लेवल की वीडियो एडिटिंग कर सकते है। इसकी मदद से आप 3D इफेक्ट्स ला सकते है। आप इसमें वीडियो के अलावा आवाज को भी काफी हद तक कस्टमाइज कर सकते है। आप इससे टेक्स्ट को स्पीच में और स्पीच को टेक्स्ट में बदल सकते है। इसमें बहुत सारी Voices और Tones दिए गए हैं।

हाइलाइट: पेशेवर वीडियो क्रिएटर और एडिटर के लिए शानदार एआई टूल है।

फायदेनुकसान
इसमें वीडियो क्रिएशन और एडिटिंग के लिए काफी सारे फिचर्स हैंBeginners के लिए यह काफी महंगा टूल होगा
वीडियो में मनुष्यों के इमोशन को एडिट कर सकते हैBeginners के लिए वेगस को इस्तेमाल करना मुश्किल है
वीडियों से अत्यधिक शोर को हटा सकते हैइसे कोई प्रोफेशनल और अनुभवी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है
इससे वीडियो का रिजॉल्यूशन बढ़ा सकते है 
यह एक प्रो लेवल का वीडियो एआई टूल है 

7. Veed.io

Veed.io एक सर्वश्रेष्ठ वीडियो जनरेटर और एडिटर टूल है, जो आपके वीडियो को बहुत जल्दी एडिट करता है। इसमें वीडियो के रिज़ॉल्यूशन को समायोजित करने से लेकर वीडियो को ट्रांसक्राइब करने तक के लिए काफी सारे फिचर्स मिलते हैं। इस एआई टूल को कोई भी Beginner बहुत आसानी से वीडियो जनरेट कर सकता है।

इसमें काफी स्मार्ट वीडियो Enhancement का फीचर मिलता है, और इसके अलावा इसमें वीडियो ट्रांसक्रिप्शन का भी फिचर मिलता है। यह एआई टूल आपके वीडियो एडिटिंग में लगने वाले टाइम को काफी हद तक बचाता है। इसमें वीडियो के लिए काफी सारे प्रीमेड टेम्पलेट्स भी मिलते हैं।

हाइलाइट: अनुभवी क्रिएटर्स के लिए यह काफी शानदार वीडियो एडिटर एआई टूल है।

फायदेनुकसान
इसमें आप अपनी टीम के साथ मिलकर काम कर सकते हैइसके फ्री प्लान में काफी लिमिटेड फाइल स्टोरेज मिलता है
इसमें बहुत सारे एआई फीचर्स मिलते हैं, जैसे- ट्रिमिंग, क्रॉपिंग, टेक्स्ट और ग्राफिक्स जोड़ना, फिल्टर और इफेक्ट्स आदिफ्री प्लान में काफी कम सुविधाएं मिलती है
इसमें काफी सारे प्रीमेड टेम्पलेट्स मिलते हैं 
एआई की मदद से सबटाइटल क्रिएट कर सकते है 

8. AI Studios

AI Studios एक Ultimate text to video जनरेटर एआई टूल है, जिसमें आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर वीडियो जनरेट कर सकते है। यह पेशेवर लोगों के लिए काफी अच्छा वीडियो जनरेटर एआई टूल है। इसमें 100 से ज्यादा वीडियो टेम्पलेट्स की लाइब्रेरी है, जिन्हे आप अपने वीडियो में यूज़ कर सकते है। इसके अलावा इसमें 80 से ज्यादा एआई अवतारों की भी लाइब्रेरी है।

इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए काफी सारे एआई फीचर्स मिलेंगे। यह टूल आपके वीडियो बनाने के समय को काफी हद तक बचाता है। आप इसे शुरूआत में फ्री ट्राई भी कर सकते है।

हाइलाइट: हिंदी भाषा सहित अलग-अलग भाषाओं  में एआई अवतारों की मदद से वीडियो जनरेट कर सकते है।

फायदेनुकसान
इसमें काफी सारे एआई अवातरों की एक लाइब्रेरी मिलती है।आप हर महीने सीमित वीडियो भी जनरेट कर सकते है
वीडियों के लिए काफी सारी एआई वॉइसऑवर का इस्तेमाल कर सकते हैइसमें ज्यादा लंबी वीडियो नही बना सकते है
इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैइसमें कोई फ्री प्लान नही मिलता है
यह टूल हमारे समय को काफी हद तक बचाता है 

9. Vidyo.ai

Video.ai एक काफी शानदार एआई टूल है, जो लंबे वीडियो को शॉर्ट वीडियो क्लिप में बदलता है। आपको केवल इस वेबसाइट पर अपना वीडियो अपलोड करना है, या फिर अपने वीडियो की लिंक को पेस्ट करना है। इसके बाद यह टूल ऑटोमेटिक काफी लिए उस वीडियों को कुछ शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाकर दे देगा।

Video Generator AI Tool

यह टूल यूट्यूबर्स के लिए काफी मज़ेदार Video Generator & Editor AI Tool है। इसकी मदद से आप अपने वीडियो के लिए कैप्शन भी तैयार कर सकते है।

हाइलाइट: Video.ai लंबी वीडियो से शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाने के लिए काफी अच्छा एआई टूल है। इसी तरह 2Short AI भी एक शॉर्ट वीडियो जनरेटर टूल है।

फायदेनुकसान
यह उपयोग के लिए बहुत आसान और किफायती हैयह टूल अभी केवल अंग्रेजी भाषा के लिए उपलब्ध है
इससे वीडियो के लिए सटीक कैप्शन तैयार कर सकते हैकई बार शॉर्ट वीडियो क्लिप बनाते समय यह गड़ब कर देता है
इसमें पूर्वनिर्मित वीडियो टेम्पेलेट्स मिलते हैंवीडियो कैप्शन की सटिकता ज्यादा अच्छी नही है
इससे यूट्यूब शॉर्ट 10 गुना तेजी से बना सकते है। 

10. Wondershare Filmora

Wondershare Filmora एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है, जो अब एआई फिचर्स भी देता है। यह हमारी Top 10 Video Generator AI Tool की लिस्ट में से एक बेस्ट एआई टूल है। इसे डेस्कटॉप, मोबाइल और ब्राउजर पर ऑनलाइन यूज़ कर सकते है।

Filmora में काफी सारे एआई फीचर्स है, जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में अपनी विडीयो को एडिट कर सकते है। आप इसमें टेक्स्ट की मदद से भी वीडियो जनरेट कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें ऑडियो को भी एआई टूल की मदद से कस्टमाइज कर सकते है।

हाइलाइट: Filmora वीडियो Editing और Enhancing के लिए काफी बेहतरीन एआई टूल है। एक पेशेवर व्यक्ति के लिए एक बहुत शानदार एआई वीडियो एडिटिंग और जनरेटर टूल है।

फायदेनुकसान
इसमें स्मार्ट कटआउट, बैकग्राउंड रिमूव, और ऑडियो स्ट्रेच जैसे काफी सारे एआई फीचर्स हैंइसे फ्री इस्तेमाल करने पर वॉटरमार्क मिलता है
इसमें इन-बिल्ट रॉयल्टी फ्री संगीत ट्रेक और वॉइस इफेक्ट मिलते हैंयह Beginners के लिए थोड़ा कठिन टूल है
इसे मोबाइल, डेस्कटॉप और ब्राउजर पर कही भी इस्तेमाल कर सकते हैसभी फीचर्स को यूज़ करने के लिए Paid प्लान लेना होगा
इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैप्रो वीडियो क्रिएटर्स के लिए लिमिटेड एडिटिंग फिचर्स हैं

Conclusion – Best Video Generator AI Tool in Hindi

इस आर्टिकल में, मैने Top 10 Video Generator & Editor AI Tool के बारे में हिंदी में बताया हैं। इन एआई टूल की मदद से आप बहुत जल्द अपनी वीडियो बना सकते है, और अपना किमती समय बचा सकते है। एआई टूल की मदद से आप अपना बिना चेहरा दिखाए भी वीडियो बना सकते है।

एआई टूल्स के काफी सारे फायदे हैं, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हमारे किमती समय को बचाते है। इसके अलावा एआई को यूज़ करना काफी आसान होता है, क्योंकि एआई को कुछ कमांड देने होते है, उसके बाद एआई ऑटोमेटिक काम करता है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कृपया इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो एआई वीडियो जनरेटर और एडिटर टूल को ढूंढ रहे है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending