Ai Tool
Doctrina AI क्या है, और कैसे स्टूडेंट की एग्जाम में मदद करता है
Doctrina AI: क्या आप एक छात्र है जो अपनी पढ़ाई को आसान बनाना चाहते हैं? या फिर आप एक शिक्षक है जो अपने छात्रों को बेहतर तरीके से सिखाना चाहते हैं? Doctrina AI आपके लिए एक बहुत अच्छा एआई टूल साबित हो सकता है। यह टूल शिक्षा के लिए काफी अच्छा है क्योंकि यह टूल आपको सीखने और सिखाने में काफी मदद करता है। यह AI Tool शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।
Doctrina AI Tool एक एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी विषय से संबंधित पढ़ाई कर सकते है, और तो और आप उस विषय का एग्जाम भी दे सकते है। इस एआई टूल में अनेक तरह के फीचर्स मिलते हैं, जैसे- Quiz, Essay, Notes, Exam, Summary, Chat आदि। इसमें आप अपने अनुसार Low, Medium और High लेवल को चुन सकते है।
तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Doctrina AI क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें।
Doctrina AI क्या है
Doctrina AI एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को उनकी पढ़ाई करने में मदद करता है और साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने में मदद करता है। यह एआई टूल छात्रों को बहुत सारे फीचर्स देता हैं जिसकी मदद से छात्र एग्जाम की तैयारी के लिए नोट्स बना सकते है, और मॉक टेस्ट भी दे सकते है।
वैसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Doctrina AI को OpenAI द्वारा पेश किया गया है। यह Generative Pre-trained Transformer 3 (Gpt 3) पर कार्य कार्य करता है जिसका उद्देश्य छात्रों को नोट्स और क्विज के माध्यम से किसी विषय से सिखाना है। यह एआई का एक बहुत ही अनूठा उदाहरण है क्योंकि यह बच्चों की शिक्षा में मदद करेगा। यह एआई टूल बच्चों को उनके असाइनमेंट तैयार करने में भी मदद करता है।
Doctrina.ai को शिक्षकों के लिए भी डिजाइन किया गया है जिसकी मदद से शिक्षक बच्चों के लिए मॉक पेपर और नोट्स बना सकते है। इससे कोई भी टिचर कुछ ही मिनटों में किसी भी High, Medium या low लेवल का पेपर बना सकता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Doctrina ai ने इस टूल को 2023 में लॉन्च किया है।
Doctrina AI का उद्देश्य
Doctrina AI का उद्देश्य शिक्षकों के लिए पेपर बनाना और छात्रों को पढ़ने में मदद करना है। चलिए मैं आपको कुछ और भी जानकारी देता हूँ।
- इस टूल की मदद से अलग-अलग लेवल के Exam Paper तैयार किए जा सकते है जिससे आप बच्चे स्वयं के शिक्षा स्तर को परख सकते है।
- यह टूल शिक्षा से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध करवा देता है, जिसकी वजह से यह एजुकेशन के लिए काफी अहम टूल है।
- इस टूल की मदद से गरीब बच्चे भी फ्री में अपने घर बैठे एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है, जिसके लिए उन्हें ट्यूशन के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
- हम सब जानते है कि वर्तमान में सारी सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही है, और आने वाले समय में पढ़ाई भी डिजिटल माध्यम से होगी, इसलिए यह बच्चों के लिए काफी अच्छा टूल है।
- इस टूल की वजह से बच्चों को फालतू की किताबें खरीदनी नहीं पड़ेगी। यहां पर आसानी से एग्जाम की तैयारी की जा सकती है।
- यह टूल शिक्षकों के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसकी मदद से शिक्षक कुछ ही मिनटों में टेस्ट पेपर तैयार कर सकते है।
Doctrina AI की विशेषताएँ
Doctrina AI एक काफी एडवांस एआई टूल है, जिसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे, जैसे-
- Doctrina AI बहुत सारी अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं, जैसे- Hindi, Russian, Danish, Dutch, German, English आदि।
- यह एआई टूल अभी बिल्कुल फ्री है। इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।
- इसमें छात्रों को एक विस्तृत लाइब्रेरी मिलती है, जिससे छात्रों सभी एजुकेशनल सामग्री एक जगह मिल जाती है।
- यह टूल स्टूडेंट की प्रोग्रेस को एनालिसिस करता है और उसके प्रति प्रतिक्रिया भी देता है।
- इसकी मदद से स्टूडेंट Geometry को आसानी से समझ सकते है और अच्छी पढ़ाई कर सकते है।
- इसमें AI Assistance का फिचर मिलता है जिससे स्टूडेंट एआई से बातचीत कर सकते है।
- Doctrina AI हमें अनेक तरह की सुविधाएं देता है, जैसे- Quizzes, Exams, Class Notes, Essays आदि।
- इसे हम सोशल मीडिया पर फॉलो करके अच्छी मदद प्राप्त कर सकते है।
Doctrina AI के फायदे
Doctrina AI एक शक्तिशाली AI-आधारित एजुकेशनल टूल है जिसे छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह छात्रों को अनेक तरह के फायदे प्रदान करता हैं, जैसे-
- यह एआई टूल प्रत्येक छात्र की विशिष्ट जरूरतों और उनके सीखने के ढंग को समझता है, और उसके अनुसार स्टडी मैटेरियल प्रदान करता है। इससे यह स्टूडेंट को अपनी कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी ताकत को बढ़ाने में मदद करता है।
- यह टूल Notes, Quizzes, Mock Test, Essays जैसे काफी सारी अध्ययन सामग्री देता हैं, जिससे छात्रों को विभिन्न तरीकों से सीखने में मदद मिलती है।
- Doctrina AI छात्रों के लिए हर समय उपलब्ध हैं, अर्थात् स्टूडेंट अपनी सुविधा अनुसार कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते है।
- अगर छात्र को कोई भी Doubt है तो वह Doctrina AI से पूछ सकता है, जिसका जवाब उसे तुरंत मिल जाएगा।
- यब टूल छात्रों के प्रदर्शन पर नजर रखता है, और तुरंत प्रतिक्रिया देता है ताकि वे अपनी गलतियों से सीख सके और सुधार सकें।
- यह टूल विभिन्न प्रारुपों में मॉक टेस्ट प्रदान करता है ताकि वे परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें।
- इस टूल को इस्तेमाल करके स्टूडेंट आसानी से एक ही जगह पर सभी विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते है, जिससे उनका कीमती समय भी बचेगा।
Doctrina AI को कैसे इस्तेमाल करें
Doctrina AI अभी बिल्कुल फ्री है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है। चलिए मैं आपको इस एआई टूल को यूज़ करने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले आपको Doctrina AI की ऑफिशियल वेबसाइट https://doctrina.ai की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको Open Free Account के बटन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको अपनी Email id, User Name, Password, और Confirm Password डालना है।
- इसके बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है। और फिर आपको अपने यूजर नेम और पावर्ड से लॉगिन करना है।
- इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा, जिसके बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे।
- यहां पर आपको Quiz, Note, Exam, Essay, Summary, और Chat का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें Quiz और Note को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। और अन्य के लिए आप 39 डॉलर देकर लाइफटाइम के लिए यूज़ कर सकते है।
- अगर आपको Quiz चाहिए तो आपको Quiz ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Options, Grad/Year, Topic, Focus, और Difficulty जैसी जानकारी देकर बटन पर क्लिक करना है।
- यह टूल आपको बहुत सारे Quizzes दे देगा। लेकिन अगर आपको Notes चाहिए तो आपको Note ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Class Name और Class Content डाले, और Submit बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आप Doctrina AI टूल को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
Doctrina AI के प्लान की कीमतें
जैसा की मैंने आपको बताया कि आप इस एआई टूल को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन फ्री वर्जन में आपको Unlimited Quizzes और Class Notes का ही ऑप्शन मिलेगा। हालांकि आप केवल एक बार $39.99 का भुगतान करके लाइफ टाइम तक इस टूल को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
Doctrina के इस Paid वर्जन में आप Exam Creation, Chat with AI और Talk to AI ऑप्शन का भी यूज़ कर सकते है।
Doctrina AI का शिक्षा के लिए उपयोग
हम सब जानते है कि वर्तमान समय में डिजिटल युग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, लोग किताबों में सवाल का जवाब ढूंढने की बजाय गूगल में उत्तर ढूंढ रहे हैं। अत: हर एक चीज डिजिटल हो रही है, चाहे व शिक्षा भी क्यों न हो। शिक्षा के लिए काफी सारे टूल हैं, लेकिन अब इस क्षेत्र में एआई भी शामिल हो गया है। OpenAI जिसने ChatGPT को लॉन्च किया था, उन्होंने ने ही Doctrina AI को लॉन्च किया है।
चलिए मैं आपको Doctrina AI के शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग के बारे में बताता हूँ।
- Class Notes: इस टूल की मदद से बच्चे अच्छे ढंग से किसी भी विषय से संबंधित नोट्स बना सकते है। यहां पर स्टूडेंट को किसी भी कक्षा के नोट्स एक ही जगह मिल जाएंगे।
- Exam Paper: Doctrina की मदद से बच्चे एग्जाम की तैयारी के लिए एग्जाम पेपर बना सकते है, और Quizzes भी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा शिक्षक भी अपने बच्चों के लिए इससे पेपर बना सकते है।
- Talk to AI: अगर किसी बच्चे का Doubt है तो वह अपना सवाल इस एआई टूल से पूछ सकता है, जिसका यह बिल्कुल सही जवाब भी देगा।
- Essay: इस टूल की मदद से बच्चे किसी भी टॉपिक पर अच्छा सा निबंध लिख सकते है।
- Quizzes: यह टूल बच्चों को Quizzes प्रदान करता है जिससे बच्चे आसानी से घर बैठे एग्जाम की तैयार कर सकते है। इसमें बच्चों को Easy और hard सभी प्रकार के प्रश्न मिल जाएंगे।
नोट: यह टूल बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री है, जिसकी मदद से अब गरीब बच्चा भी आसानी से पढ़ाई कर सकता है। यह टूल शिक्षा के क्षैत्र में क्रांति ला सकता है क्योंकि इससे बच्चों को फालूत में ट्यूशन के लिए एक्सट्रा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
इसे भी जरुर पढें:
FAQs – Doctrina Ai Kya Hai
Q1. क्या Doctrina AI फ्री है?
उत्तर: हां, डॉक्ट्रिना एआई को हम बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है, हालांकि इसके फ्री वर्जन में हमें Unlimited Quizzes और Class Notes का ऑप्शन मिलता है। लेकिन आप केवल एक पार $39.99 का भुगतान करके इसके प्रीमियम वर्जन को लाइफ टाइम तक फ्री में यूज़ कर सकते है।
Q2. Doctrina AI को कौन इस्तेमाल कर सकता है?
उत्तर: इस टूल को विशेष रुप से स्टूडेंट और टिचर्स के लिए बनाया गया है, तो ये लोग इसे आराम से यूज कर सकते है।
Q3. Doctrina AI को किसने और कब लॉन्च किया था?
उत्तर: डॉक्ट्रिना एआई को OpenAI ने 2023 में पेश किया था।
Q4. क्या Doctrina AI को हिंदी में इस्तेमाल कर सकते है?
उत्तर: हां, डॉक्ट्रीना को आप हिंदी में इस्तेमाल कर सकते है। बल्कि हिंदी के अलावा और भी काफी सारी भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है, जैसे- English, Japanese, Dutch, Russian, Italian आदि।
Q5. डॉक्ट्रिना एआई असली है या नकली है?
उत्तर: हां, डॉक्ट्रिना एआई बिल्कुल असली और विश्वसनीय टूल है। यह टूल छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए काफी मदद करता है।
Conclusion
आप यह जरूर जानते होंगे कि अभी एआई कोई लगभग सभी जगह इस्तेमाल किया जा रहा है, भले ही वह शिक्षा का क्षेत्र भी क्यों न हो। OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया AI-आधारित Doctrina AI Tool एक बहुत ही गज़ब का टूल है। यह टूल छात्रों और शिक्षकों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद टूल है। इसकी मदद से बच्चे अपने एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है। और तो और बच्चों को फालतू में एक्स्ट्रा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो AI की मदद से पढ़ना चाहते है।
-
Earn With Ai2 months ago
AI Consulting से पैसे कैसे कमाएं | एआई कंसल्टिंग क्या होती है?
-
Ai Blog1 month ago
भारत में AI कहां से सीखें? जाने भारत के टॉप AI Learning Institute के बारे में
-
Ai Tool1 month ago
Top 10 Video Generator AI Tool in Hindi (हिंदी में)
-
Earn With Ai2 months ago
Conker AI क्या है, और कैसे इस्तेमाल करें? टिचर्स के लिए एक शानदार एआई
-
Ai News1 month ago
AI Friend Latest Update: अकेलापन मिटाने के लिए आ गया है अब AI Friend! क्या है इसकी खासियत?
-
Ai Tool2 months ago
Google Gemini AI क्या है, और कैसे यूज़ करें, इंसानों की तरह सोचने वाला पावरफुल AI
-
Ai Blog2 months ago
NumGenius Ai क्या है, और इसे कैसे इस्तेमाल करें? क्या यह सुरक्षित है?
-
Ai News1 month ago
देश का पहला AI आधारित आंगनबाड़ी केंद्र यूपी में हुआ शुरू