Connect with us

Ai Blog

Remaker AI Face Swap Tool: एक गज़ब का फ्री एआई टूल

Published

on

Remaker AI Face Swap Tool: एआई (AI) की दुनिया में एक और नया ai tool आया है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो में अपना चेहरा सेट कर सकते है। इस एआई टूल का नाम Remaker AI Face Swap है, जो की एक गज़ब का टूल है। यह एआई टूल आपको बिल्कुल रियल फोटो बनाकर देता है।

यह एआई टूल यूजर्स को अनेक तरह के फीचर्स देता हैं। आप इससे 3D कार्टून वाली इमेज में अपना चेहरा लगा सकते है।आज मैं आपको इस आर्टिकल में Remaker AI Face Swap Ai Tool के बारे में बताऊंगा कि यह क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें। इसके अलावा मैं आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में भी बताऊंगा।

Remaker AI Face Swap Tool क्या है

Remaker AI Face Swap Tool एक मजेदार वेब-आधारित एआई टूल है जो किसी भी फोटो में चेहरे को बदल सकता है। आप कुछ ही क्लिक में किसी भी फोटो से चेहरा बदल सकते है। इस एआई टूल की मदद से आप किसी वीडियो में भी चेहरे को स्वैप कर सकते है।

इस एआई टूल की मदद से आप किसी भी प्रकार के चेहरे को बदल सकते है, चाहे वह इंसान हो, कार्टून हो, जानवर हो या फिर कोई काल्पनिक फोटो। इसकी मदद से आप किसी ग्रूप फोटो में भी चैहरे को बदल सकते है। आप इससे किसी भी फिल्म दृश्य या यूट्यूब क्लिप में चैहरे को बदल सकते है।

अभी यह टूल बिल्कुल फ्री है, और आप इस एआई टूल को इस्तेमाल कर सकते है। Remaker AI Face Swap Tool को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

Free Remaker AI Face Swap Tool 2024

AI  टूल का नामRemaker AI Face Swap Tool
कैटेगरीImage Editor AI Tool
फीचर्सFace swap, Multi-face Swap, Video face swap, AI Fashion modals
प्राइसFree
ऑफिशियल वेबसाइटRemake.ai/en

Remaker AI Face Swap Tool के फीचर्स

इसके फिचर्स निम्नलिखित हैं-

1. Faceswap in Images

यह एक पॉपुलर Face Swapping Tool है। इस फीचर्स से युजर्स किसी भी फोटो से लोगो के चेहरे को बदल सकती है। इसके अलावा आप किसी एक ईमेज के चेहरे को किसी दुसरी ईमेज के चेहरे के साथ भी बदल सकते है।

2. AI Image Generator

इस फीचर के माध्यम से आप आसानी से किसी भी प्रकार का ईमेज बना सकते है। एआई ईमेज बनाने के लिए आप जिस तरह का ईमेज बनाना चाहते है उसका डिस्क्रिप्शन लिख ले। इसके बाद  यह टूल आपके डिस्क्रिप्शन के आधार पर ईमेज बनाकर तैयार कर देगा।

3. Faceswap in Video

इसमें आप फोटो के साथ साथ विडियो में लोगो के चेहरो को भी बदल सकते है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए युजर्स को VIP Membership खरीदनी होगी।

4. Background Remover

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी ईमेज के बैकग्राउंड को हटा सकते है। आप किसी एक ईमेज के बैकग्राउंड को हटाकर अपना पसंदीदा बैकग्राउंट भी लगा सकते है।

5. AI Background Generator

इस टूल का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी ईमेज के लिए बैकग्राउंड तैयार कर सकते है।

6. Uncrop Image

Remark AI के इस फीचर का इस्तेमाल करके युजर्स किसी भी ईमेज के कैनवास को बढ़ा सकता है और ईमेज को अनक्रॉप कर सकता है।

7. Object Remover

Remarker AI का यह फीचर अपने युजर्स को ईमेज से किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा आप इस फीचर्स से ईमेज में कोई नया ऑब्जेक्ट भी जोङ सकते है।

8. AI Image Upscaler

अगर आप किसी ईमेज की क्वालिटी और रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाना चाहते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है। इस फीचर्स से आप ईमेज की क्वालिटी और रिज़ॉल्यूशन बढ़ा सकते है। इसी के साथ आप किसी ईमेज की खोई हुई डिटेल्स भी पुन: प्राप्त कर सकते है।

9. Watermark Remover

यह टूल ईमेज से वाटरमार्क या अनचाहे लोगो को हटानें में आपकी मदद करती है। इस टूल का इस्तेमाल करके आप ईमेज से वाटरमार्क, लोगो या अनचाहे ऑब्जेक्ट को बङी आसानी से हटा सकते है।

10. AI Fashion Models

इस AI Tool का इस्तेमाल करके आप विभिन्न पोज़,  आउटफिट और बैकग्राउंट तथा रियल फैशन मॉडल तैयार कर सकते है।

Remaker AI Face Swap Tool को कैसे इस्तेमाल करें

इससे पहले हमनें Remaker AI के फीचर्स के बारें में जाना था। चलिए अब हम स्टेप बाई स्टेप जानते है कि आप  इन फीचर्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

  • इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ऑपन करें।
  • यहां पर आपको सर्च बॉक्स में Remaker AI Face Swap  लिखकर सर्च करना है।
  • अब  सर्च रिजल्ट में दिखाई देने वाली पहली वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Remaker AI Face Swap के पेज पर जाएं।
  • यहां पर Upload Original Image पर क्लिक करें और आप जिस ईमेज पर चेहरा लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Upload Target Face पर जाकर अपने चेहरे का ईमेज अपलोड करें।
  • इतना करने के बाद नीचे Swap के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ ही समय में आपकी ईमेज तैयार हो जाएगी। अब आप इस ईमेज को डाउनलोड भी कर सकते है।

क्या Remaker AI Face Swap एक फ्री टूल है

हालांकि अभी यह युजर्स के लिए फ्री बताया जाता है लेकिन यह गलत है। यह अपने नए युजर्स को  अपने फीचर्स  को इस्तेमाल करने के लिए 30 क्रेडिट के साथ फ्री ट्रायल की सुविधा देता है।

अगर आप नियमित रुप से इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आप अतिरिक्त क्रेडिट खरीद सकते है। आप $2.99 में 150 क्रेडिट, $19.99 में 1000 क्रेडिट और $49.99 में 2500 क्रेडिट खरीद सकते है।

Remaker AI Face Swap Tool के फायदे

  • आप इस टूल का फ्री ट्रायल ले सकते है और फ्री में इसके फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • जैसा कि हम बता चुके है कि यह एक वेब आधारित टूल है। यानि कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ डाउनलोड या इंस्टोल करने की आवश्यकता नही पङती है। आप इस टूल का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस में कर सकते है। जैसे कि कंप्यूटर, स्मार्टफोन या टैबलेट।
  • इस टूल का इस्तेमाल कोई भी और बङी आसानी से कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई विशेष नॉलेज की जरुरत नही पङती है। इसमें आप मात्र कुछ क्लिक में फोटो में चेहरे की अदला बदली कर सकते है।
  • आप रिमेकर एआई फेस स्वैप टूल का इस्तेमाल अपने मनोरंजन, दोस्तो के साथ मस्ती करने के लिए, मीम्स बनाने के लिए, एआई विडियो बनाने के लिए और एआई ईमेज बनाने के लिए कर सकते है।

Remaker AI Face Swap के अन्य Alternatives

रिमेकर एआई फैश स्वैप एक शानदार टूल है लेकिन फिलहाल इस तरह के कई अन्य विकल्प भी मौजुद है जो आपको इसकी तरह या इससे भी बेहतर फीचर्स और सेवाएं प्रदान करता है। ये टूल निम्न है:

1. Vidnoz AI

यह एक फ्री एआई टूल है जो एडवांस तकनीकी का उपयोग करके ईमेज और विडियो में लोगो के चेहरो की अदला बदली करता है। इस टूल का इस्तेमाल करके आप आसानी से ईमेज और विडियो में टेक्सट, संगीत, स्टीकर और फिल्टर जोङ सकते है और उन्हे आप सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते है।

2. Deepswap

यह भी एक ऑनलाइन फ्री टूल है जिसमें आप बङी सफाई के साथ ईमेज और विडियो में चेहरे बदल सकते है। यह इतनी सटीकता के साथ चेहरे बदलता है कि यह असली और नेचुरल लगता है। इसका इस्तेमाल करके आप किसी का डीपफेक भी बना सकते है।

3. Faceswapper.ai

अन्य टूल्स की तरह यह भी फ्री है।  इसका इस्तेमाल करके आप बङी आसानी से ईमेज और विडियो में लोगो के चेहरे बदल सकते है।

4. Deepswapper

यह भी एक फ्री ऑनलाइन टूल है जो एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल करके ईमेज और विडियो में चेहरो की अदला बदली करता है। इसमें आप किसी का भी चेहरा बदल सकते है। चाहे वह कोई इंसान हो या फिर कोई जानवर। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आप बिना किसी वाटरमार्क और विज्ञापन के एडिट फोटो और विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

FAQs

प्र. रिमेकर एआई फैश स्वैप क्या है?

उ. यह एक मजेदार वेब आधारित एआई टूल है जो किसी फोटो या विडियो में लोगो के चेहरे को बदल सकता है।

प्र. क्या रिमेकर एआई फैश स्वैप फ्री एक फ्री टूल है?

उ. रिमेकर एआई फेश स्वेप टूल फ्री टूल नही है लेकिन आप इसका फ्री में ट्रायल ले सकते है और इसके फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion

आज मैने इस लेख में Remaker AI Face Swap Tool के बारें सारी जानकारी बतायी है। यह एक शानदार एआई है टूल है जिससे आप फोटो या विडियो में लोगो के चेहरे बदल सकते है। इसका इस्तेमाल आप अपना मनोरंजन करने के लिए, दोस्तो के साथ प्रेंक करने के लिए और मीम्स बनानें के लिए कर सकते है।

अत: अगर आपको हमारे लेख की जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending