Connect with us

Ai Tool

DeepSeek क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें

Published

on

Deepseek Kya Hai: क्या आपको Coding, Mathematics और Reasoning परेशान कर रही है? अगर हां तो DeepSeek AI काफी मदद कर सकता है। हम सब जानते है कि आजकल के टेक्नोलॉजी के ज़माने में एक के बाद एक नया एआई टूल आ रहा है। इस एआई टूल को 2023 में चाइना में लॉन्च किया गया था। इस टूल का फ्री और Paid दोनों प्रकार के वर्जन उपलब्ध हैं।

DeepSeek एक Chatgpt की तरह का ही एक AI Chatboat है जिससे कोई भी बातचीत कर सकता है। यह एआई टूल आपके सवालों को बिल्कुल इंसानों की तरह हल कर सकता है। इसलिए अभी यह चैट जीपीटी और Google Gemini के लिए एक खतरा बन चुका है। वर्तमान में देखते ही देखते इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

क्या आप जानना चाहते है कि DeepSeek AI क्या है, इसकी विशेषताएं क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें और इसके फायदे व नुकसान क्या है? अगर हां तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, अन्यथा आप DeepSeek को अच्छे से समझ नहीं पाएंगे।

DeepSeek AI Kya Hai

DeepSeek एक तरह का बहुत ही एडवांस AI Tool है जिसकी मदद से Coding, Mathematics, और  Reasoning जैसे कठिन सवालों के जवाब बहुत ही आसानी से दे सकते है। क्या आपको पता है कि आप इसके  Main Model में DeepSeek-V2 और DeepSeek-Coder-V2 जैसे दो वर्जन को इस्तेमाल कर सकते हैं। और यह दोनों वर्जन 236 अरब पैरामीटर्स के साथ आते हैं, जो कि बहुत बड़ी संख्या है।

यह एक बहुत ही मजेदार एआई मॉडल है जो कि GPT-4 और LLAMA3-70B जैसे पॉपुलर मॉडल्स से काफी आगे हैं। इस एआई टूल की मजेदार बात यह है कि इसकी कीमत अन्य एआई टूल्स से 90 फीसदी से 95 फीसदी कम है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

वैसे मैं आपको बता दूँ कि यह Researchers, Developers और Business के लिए काफी अच्छा टूल है। आप डीपसीक को इसके बेहतरीन प्रदर्शन, कम कीमत और आसान उपयोग की वजह से इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि DeepSeek को कब और किसने लॉन्च किया तो आर्टिकल को आगे पढ़ें।

DeepSeek-R1 क्या है

DeepSeek-R1 एक बहुत ही एडवांस ओपन-सोर्स एआई मॉडल है जिसे कोई भी रिसर्चकर्ता और डेवलपर इस्तेमाल कर सकता है। इस मॉडल को भी डेवलपर डाउनलोड कर सकता है और इसे अपने प्रोजेक्ट इस्तेमाल कर सकता है। आप इस मॉडल को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है जो कि डेवलपर और रिसर्चकर्ता के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

इसकी मदद से हम कोडिंग, मैथेमेटिक्स (गणित), भाषा और डेटा एनालिसिस जैसे काम कर सकते है। यह एआई मॉडल आपके खतरनाक काम को भी बहुत ही आसान बना देगा। हम DeepSeek-R1 को शिक्षा, रिसर्च, बिजनेस ऑटोमेशन और तकनीकी विकास जैसे कार्यों में इस्तेमाल कर सकते है।

DeepSeek AI को कब और किसने बनाया

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि DeepSeek AI को किसने और कब लॉन्च किया। इसे लियांग वेनफेग ने  2023 में लॉन्च किया था, और इसकी कंपनी चाइना में स्थित है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य एडवांस टेक्नोलॉजी वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को बनाना है।

क्या आपको पता है कि DeepSeek भविष्य में बहुत जल्दी स्वास्थ्य सेवा, वित्त और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में भी AI को लॉन्च करने वाला है। इससे पूरी दुनिया इनके AI टूल्स को इस्तेमाल कर सकेगी। इसके अलावा इनके सभी एआई टूल्स की कीमत बहुत कम होगी।

DeepSeek AI की विशेषताएं

इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

1. ओपन-सोर्स मॉडल्स

DeepSeek AI की सबसे मजेदार बात यही हैं कि इसके अधिकतर मॉडल ओपन-सोर्स वाले है, मतलब इनके मॉडल को कोई भी डेवलपर या रिसर्चकर्ता फ्री में अपने प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए अगर आप एक डेवलपर या रिसर्चकर्ता है तो आप DeepSeek AI के मॉडल को इस्तेमाल कर सकते है।

2. कम खर्च में डेवलपमेंट

अगर आप DeepSeek के एआई मॉडल को इस्तेमाल करते है तो आपके डेवलपमेंट में बहुत ही कम खर्चा होगा। इनके एआई मॉडल को आप अपने छोटे स्टार्टअप्स और छोटी कंपनियों के लिए बहुत ही कम प्राइस में इस्तेमाल कर सकते है। जबकि अन्य एआई मॉडल की प्राइस इससे 90 फीसदी से 95 फीसदी अधिक है।

3. कुशल आर्किटेक्चर

क्या आपको पता है कि डीपसीक का DeepSeek V3 मॉडल एक बहुत ही खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जिसे Mixture-of-Experts (MoE) आर्किटेक्चर कहा जाता है। इसकी मदद से यह मॉडल अपनी पूरी क्षमता का उपयोग किए बिना आपका काम कर सकता है। मतलब इस मॉडल में 671 अरब पैरामीटर्स हैं। लेकिन यह हर टोकन के लिए सिर्फ 37 अरब पैरामीटर्स को ही इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से यह काफी कुशल और तेज़ है।

4. मुख्य स्किल पर ध्यान देना

बहुत सारे एआई मॉडल्स हर तरह की चीज़ पर फोकस करते हैं जिसकी वजह से वे अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। लेकिन डीपसीक में ऐसा नहीं होता है। यह सिर्फ उन चीज़ों पर फोकस करता है जिनके लिए इन्हें बनाया गया है। मतलब इनके मॉडल्स को केवल डेवलपमेंट, डेटा एनालिसिस और एजुकेशन रिसर्च के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से यह काफी ज्यादा पॉपुलर है।

DeepSeek AI कैसे काम करता है

DeepSeek अपने एआई मॉडल्स के लिए बहुत ही एडवांस लेवल की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। और इसके अलावा इसके कुछ प्रमुख मॉडल जैसे  DeepSeek-V3, Mixture-of-Experts (MoE)  आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करते है।

यह कैसे काम करता है, MoE आर्किटेक्चर वाले मॉडल के पास अरबों पैरामीटर्स होते है, लेकिन वह हर कार्य के लिए केवल आवश्यक पैरामीटर्स का ही उपयोग करता है। इस वजह से यह काफी कुशल और तेज़ होता है।

क्या आपको पता है कि DeepSeek AI बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करता है और फिर उस डेटा से सीखता है। मतलब यह सबसे पहले डेटा को एकत्रित करता है, और उस डेटा को साफ करता है। और अंत में यह डेटा को मॉडल के लिए तैयार करता है। यह 128K टोकन से बड़े और जटििल डेटा सेट्स पर काम कर सकता है।

DeepSeek AI को कैसे इस्तेमाल करें

DeepSeek AI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि आप इसके मोबाइल ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते है, जिसके बाद आपको बार-बार इसकी वेबसाइट पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस ऐप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  www.deepseek.com से डाउनलोड कर सकते है।

चलिए मैं आपको ऑनलाइन ब्राउजर पर डीपसीक ऐआई को इस्तेमाल करने का तरीका बताता हूँ।

  1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. इसके बाद आपको Start Now के बटन पर क्लिक करना है।
  1. आप यहां पर Get DeepSeek App पर क्लिक करके इसके ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है।
  2. अब आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए आपको Sign up पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको ईमेल एड्रेस, और पासवर्ड डालना है।
  4. अब आपको Send Code पर क्लिक करना है और अपना  verification Code डालना है।
  5. अंत में आपको Sign up बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप Chat.deepseek.com पर पहुंच जाएंगे।
  6. यह डेशबोर्ड आपको बिल्कुल ChatGPT की तरह ही दिखाई देगा।
  7. आप यहां पर किसी सवाल को टाइप करके उसका जवाब ले सकते है।

नोट: अगर आप DeepSeek AI को रिसर्च या डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको  API Platform के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको लॉगिन करना है, और फिर आपको एक डेशबोर्ड मिलेगा। अब आप इसके Document को पढ़ने के बाद इसकी API को इस्तेमाल कर सकते है।

DeepSeek AI के फायदे

  • DeepSeek AI के मॉडल्स एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से यह AI लीडरबोर्ड्स में टॉप नंबर पर है।
  • इसके एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के मॉडल भी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है।
  • यह कोडिंग, रिजनिंग और जटिल गणितीय समस्याओं को आसानी से हल कर सकते है।
  • इसके कुछ मॉडल ओपन-सोर्स वाले है जिसे आप अपने डेवलपमेंट और रिसर्च में इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह आपको हाई क्वालिटी के रिजल्ट देता है और साथ ही हार्डवेयर लागत को कम करता है।

DeepSeek AI के नुकसान

  • DeepSeek Ai को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • इसे चलाने के लिए आपके पास एडवांस टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • यह केवल अंग्रेजी और चीनी भाषा को ही सपोर्ट करता है।
  • इसके एडवांस फीसर्च की लागत छोटी कंपनियों और पर्सनल यूजर्स के लिए ज्यादा हो सकती है।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए बहुत अधिक कंप्यूटेशनल पावर की जरूरत होती है।

DeepSeek अन्य एआई मॉडल्स से कैसे अलग है

हम सब जानते है कि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे अलग-अलग तरह के AI Models उपलब्ध हैं। लेकिन  DeepSeek अपनी कुछ खुबियों की वजह से सबसे अलग है। डीपसीक की मदद से आप बहुत ही हाई लेवल के कोडिंग, रिजनिंग और मैथेमेटिक से संबंधित समस्याओं के हल प्राप्त कर सकते है। इस मामले में डीपसीक OpenAI, Google DeepMind और Anthropic से काफी अच्छा है।

FAQs – Deepseek Ai

Q1. क्या डीपसीक एआई फ्री है?

उत्तर: DeepSeek एआई पूरी तरह फ्री नहीं हैं, मतलब इसके कुछ मॉडल्स को आप फ्री में यूज़ कर सकते है, तो कुछ मॉडल्स के लिए आपको पैसे देने होंगे। हालांकि इन मॉडल की कीमत अन्य एआई की तुलना में काफी कम है।

आप इसके DeepSeek-LLM, DeepSeek-Coder,  और DeepSeek-Math जैसे मॉडल्स को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है जो कि ओपन-सोर्स मॉडल हैं।

Q2. क्या डीपसीक एआई को इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर: हां, डीपसीक एआई को आप कोडिंग, रिजनिंग और मैथेमेटिक से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. DeepSeek AI किसी देश का है?

उत्तर: यह चाइना देश का एआई मॉडल है जिसे 2023 में लियांग वेनफेग ने बनाया था।

Conclusion

DeepSeek एक बहुत अच्छा एआई प्लोटफॉर्म है जिसकी इस्तेमाल आप कोडिंग, गणित और रिजनिंग जैसे सवालों के लिए कर सकते है। इसके अलावा इसके कुछ मॉडल ओपन-सोर्स भी है जिन्हें आप अपने डेवलपमेंट और रिसर्च में इस्तेमाल कर सकते है।

इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि DeepSeek AI क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करे और इसके फायदे व नुकसान क्या हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको DeepSeek की पूरी जानकारी आसान भाषा में मिली होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending